Sunday, December 23, 2018

प्रियंका चोपड़ा, सनी लियोनी और सलमान ख़ान पर भारी प्रिया प्रकाश: गूगल ट्रेंड 2018

शायद ही हममें से कोई ऐसा शख़्स होगा जो कुछ जानकारी पाने के लिए गूगल न करता हो. खाना बनाने से लेकर, राजनीति, बॉलीवुड या फिर क्रिकेट. इन सब जानकारियों के लिए लोग रोज़ाना इंटरनेट की मदद लेते हैं.

लेकिन इंटरनेट पर भी कुछ ऐसी शख्सियत हैं जिनके नाम को बार-बार सर्च किया जाता है और 2008 से गूगल हर साल ऐसे लोगों की एक लिस्ट जारी करता है.

इस साल भी गूगल ने 'ईयर इन सर्च 2018' की लिस्ट रिलीज़ कर दी है. कई कैटेगरी में इसे रिलीज़ किया गया है, लेकिन भारत में सर्च किए गए शख्सियतों के मामले में इसमें कई नाम चौंकाने वाले हैं.

2018 में सबसे ज़्यादा गूगल किए गए यानी टॉप-10 हस्तियों में निक जोनास, आनंद अहुजा और बोनी कपूर के नाम हैं. मजेदार तो यह है कि ये तीनों अपनी-अपनी पत्नियों की वजह से इस लिस्ट में दिख रहे हैं. इसके अलावा इस सूची में प्रियंका चोपड़ा, सलमान ख़ान और सारा अली ख़ान भी हैं. लेकिन इन सभी को पछाड़ते हुए आंख मारने वाले वीडियो के वायरल होने से इस साल ख़बरों में बनी रहीं प्रिया प्रकाश नंबर वन हैं.

प्रिया प्रकाश के ठीक बाद प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास दूसरे नंबर पर हैं. मजेदार तो यह है कि इस सूची में प्रियंका गूगल सर्च के मामले में अपने पति निक से पिछड़ गईं और चौथे नंबर पर हैं.

इनके अलावा सबसे ज़्यादा गूगल की जाने वाली हस्तियों में सोनम कपूर के पति आनंद आहुजा और बिग बॉस के इस सीजन में नज़र आए अनूप जलोटा ने जगह बनाई है.

आँखों की अदा से देश को रिझाया
आखिर किस वजह से ये हस्तियां सबसे ज़्यादा गूगल पर सर्च की गई हैं?

इस साल की शुरुआत में प्रिया ने फिल्म 'उरू आदर लव' के 'मनकिया मलेरया पूर्वी' गाने में आँख मारी थी. इसके बाद उनका वो वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह वायरल हुआ कि वो रातों-रात स्टार बन गईं.

कुछ सेकेंड का उनका वो वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. उस वीडियो पर कई मीम भी बनाए गए. इतना ही नहीं यूट्यूब के वेरिफाइड चैनल पर उस वीडियो को अभी तक 8.3 करोड़ लोग देख चुके हैं और देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.

19 साल की मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वॉरियर ने इस साल बड़ी-बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़ दिया. इन लोगों में प्रियंका चोपड़ा, सारा अली ख़ान और सलमान ख़ान के नाम हैं जो टॉप-10 की लिस्ट में चौथे, छठे और सातवें स्थान पर हैं.

2017 में सनी लियोनी को भारत में सबसे अधिक गूगल पर सर्च किया गया था लेकिन इस साल वो टॉप-10 से नदारद हैं. 2017 की टॉप-10 सूची की केवल एक शख्सियत इस बार की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं, और वो हैं सपना चौधरी. 2017 में वो तीसरे स्थान पर मौजूद थीं और इस बार भी वो इसी पायदान पर बरकरार रहने में कामयाब रही हैं.

निक जोनास: प्रियंका चोपड़ा से शादी बनी वजह
यह साल बॉलीवुड के लिए शादियों का वर्ष रहा. हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद ही बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमरीकी गायक और गीतकार निक जोनास से उदयपुर में शादी की. प्रियंका के दूल्हे के तौर पर निक जोनास भारत में काफी सुर्खियों में रहे.

हालांकि कुछ लोगों ने प्रियंका और निक के उम्र के अंतर पर भी सवाल उठाये लेकिन दोनों के चाहने वालों की भी कमी नहीं थी.

लोगो को जानने की उत्सुकता थी कि बॉलीवुड से हॉलीवुड में परचम लहराने वाली प्रियंका चोपड़ा किससे शादी कर रही हैं. शादी से पहले प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम प्रियंका चोपड़ा जोनास भी किया .शायद इसी कारणवश निक गूगल की इस सूची में शामिल हुए.

Wednesday, December 12, 2018

अमिताभ बच्चन की 11 फिल्मों के तमिल रीमेक में किया लीड राेल

सुपरस्टार रजनीकांत 68 साल के हो गए हैं। 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरू में जन्में रजनीकांत को रियल रीमेक किंग के नाम से जाना जाता है। रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की 11 सुपरहिट फिल्मों के तमिल रीमेक में काम किया है। साथ ही वे कई हिन्दी फिल्मों में भी अमिताभ के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।

रजनीकांत की रीमेक जर्नी
दीवार का रीमेक "थी"
1975 में आई अमिताभ की फिल्म दीवार की रीमेक बनी "थी" टाईटल से। इसमें रजनीकांत ने अमिताभ वाला रोल निभाया था। वहीं उनके साथ शशि कपूर वाले रोल में थे एक्टर सुमन।

डॉन की रीमेक बिल्ला
1978 में अमिताभ की सुपरहिट फिल्म आई थी डॉन। इस फिल्म का रीमेक बनी थी बिल्ला। इस फिल्म के तेलुगु रीमेक में बाहुबली फेम प्रभास भी काम कर चुके हैं। तमिल में अजीथ को लेकर एक बार और रीमेक किया गया। लेकिन सबसे पहले थलाइवा ही फिल्म में नजर आए। 

खुद्दार से बनाई पदिकथावन
1982 में आई अमिताभ, विनाेद मेहरा और परवीन बॉबी की फिल्म खुद्दार तमिल में 1985 में पदिकथावन टाईटल से बनाई गई। जिसमें एक बार फिर से रजनीकांत ने अमिताभ वाला रोल निभाया। रजनीकांत के साथ फिल्म में शिवाजी गणेशन भी नजर अाए थे।

मर्द के बाद बनाई मावीरन
मनमोहन देसाई के निर्देशन में 1985 में बनी फिल्म मर्द का रीमेक 1986 में बना मावीरन के नाम से। फिल्म में अमृता सिंह का रोल तमिल एक्ट्रेस अंबिका ने निभाया। जबकि अमिताभ का रोल हमेशा की तरह रजनीकांत ने ही किया। लेकिन ये अमिताभ की फिल्म की तरह सफल नहीं रही।

त्रिशूल की रीमेक थी मिस्टर भारत
1978 में अमिताभ की फिल्म आई थी त्रिशूल। 1985 में इसका तमिल रीमेक बना मिस्टर भारत टाईटल के साथ। फिल्म में बाहुबली फेम कटप्पा ने संजीव कुमार वाला रोल प्ले किया था। यह फिल्म साउथ में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

Monday, December 10, 2018

विवाद के बाद रामचंद्र गुहा ने बीफ़ खाते हुए तस्वीर डिलीट की

चर्चित लेखक और इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने गोवा में बीफ़ खाते हुए अपनी फोटो को ट्विटर से हटा लिया है. उनका कहना है कि ये तस्वीर बेस्वाद थी.

रामचंद्र गुहा सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के आलोचक हैं और उनका कहना है कि उन्होंने ये ट्वीट भाजपा के पाखंड पर निशाना साधने के लिए किया था.

गोवा और केंद्र में सत्ताधारी भाजपा भारत के कई राज्यों में बीफ़ का विरोध करती है लेकिन गोवा में बीफ़ पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

रामचंद्र गुहा का ये भी कहना है कि बीफ़ खाते हुए तस्वीर पोस्ट करने के बाद उन्हें कई धमकी भरे फ़ोन कॉल आए.

एक ट्वीट में उन्होंने कहा, "मैंने गोवा में लंच करते हुए अपनी तस्वीर हटा दी है क्योंकि ये कई लोगों को ख़राब लग सकती थी."

उन्होंने कहा कि लोगों के पास अपनी पसंद से खाने, अपनी पसंद के कपड़े पहनने और अपनी पसंद से प्रेम करने का अधिकार होना चाहिए.

गुहा ने डिलीट किए ट्वीट में बीफ़ खाते हुए अपनी तस्वीर के साथ लिखा था, "पुराने गोवा में एक जादुई सुबह के बाद हम पणजी में दोपहर का भोजन कर रहे हैं. चूंकि ये बीजेपी शासित प्रांत है इसलिए मैं जश्न में बीफ़ खा रहा हूं."

हालांकि बाद में ट्वीट को डिलीट करने के बाद गुहा ने लिखा, "तस्वीर के केंद्र में अपने आप को रखना दिखावा था और ये ख़राब भी था. मैं शब्दे के माध्यम से भी भी वही बात कह सकता था, जैसे मैंने अब कही है."

गुहा ने भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी आरके यादव की आलोचना का जबाव देते हुए लिखा , "ये धमकाई भरे ट्वीट रॉ के एक पूर्व अधिकारी का है. मैं इसे रिकॉर्ड पर रख रहा हूं और धमकी भरे हर ट्वीट के साथ ऐसा ही करूंगा."

अपने ट्वीट में आरके यादव ने लिखा था, "अगर कोई हिंदू बीफ़ खाता है और उसका प्रचार करता है तो वो इस धर्म पर धब्बा है. एक रामचंद्र गुहा ऐसा कर रहे हैं. ऐसे प्रचार के ज़रिए वो समूचे हिंदू समाज को छेड़ रहे हैं. उन्हें करारा जबाव दिया जाना चाहिए."

वहीं कुछ यूज़र ने रामचंद्र गुहा के उस सितंबर 2015 के उस ट्वीट की ओर भी ध्यान दिलाया है जिसमें उन्होंने अपने आप को शाकाहारी बताया था.

欧盟发公开信向意大利致歉:对不起,欧盟现在与你并肩

  中新网4月3日电 据欧联网援引欧联通讯社报道 中国国家主 色情性&肛交集合 席习近平3月29日赴浙江宁 色情性&肛交集合 波调研考察。 色情性&肛交集合 这被视作他3月10日到 色情性&肛交集合 访疫情重灾区武汉之后, 色情性&肛交集合 力推“复工 色情性&肛交集合 复产”...