Wednesday, January 30, 2019

जींद उपचुनावः सुरजेवाला तीसरे नंबर पर

हरियाणा की जींद विधानसभा सीट और राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 28 जनवरी को हुए उपचुनाव के मतों की गिनती चल रही है.

ये चुनाव कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की वजह से प्रतिष्ठा की लड़ाई में बदल चुका है. दूसरे राउंड की मतगणना पूरी होने तक सुरजेवाला तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा हैं.

कांग्रेस ने एक बड़ा दाँव खेलते हुए इस सीट से अपने प्रवक्ता और कैथल विधानसभा सीट से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया है.

हरियाणा में 2014 से बीजेपी की सरकार है और इस उप-चुनाव को सत्तारूढ़ सरकार पर जनता का मूड नापने के तौर पर भी देखा जा रहा है.

इस सीट पर सुरजेवाला के अलावा बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा, इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) से उम्मेद सिंह रेडू और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से दिग्विजय चौटाला उम्मीदवार हैं.

यह सीट आईएनएलडी के क़ब्ज़े में थी पिछले साल अगस्त में विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन के बाद यह खाली हुई थी.

इस चुनाव में आईएनएलडी उनके बेटे कृष्ण मिड्ढा को उम्मीदवार बनाना चाहती थी मगर उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया.

रामगढ़ः नटवर सिंह के बेटे के भाग्य का फ़ैसला

वहीं, राजस्थान में नई सरकार बनने के तकरीबन डेढ़ महीने के अंदर ही एक सीट पर अलवर ज़िले की रामगढ़ सीट पर उप-चुनाव हुए हैं.

इस सीट पर सत्तारुढ़ कांग्रेस, बीजेपी और बसपा के बीच लड़ाई है.

सात दिसंबर को बीएसपी उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी.

बसपा ने इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने शफ़िया ज़ुबैर ख़ान और बीजेपी ने सुखवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

डरबन के उनके पुराने साथी रुस्तम सोराबजी सपरिवार गांधी से मिलने आए. इसके बाद रोज़ की तरह वह दिल्ली के मुस्लिम नेताओं से मिले. उनसे बोले, ''मैं आप लोगों की सहमति के बग़ैर वर्धा नहीं जा सकता.''

गांधी जी के नज़दीकी सुधीर घोष और उनके सचिव प्यारेलाल ने नेहरू और पटेल के बीच मतभेदों पर लंदन टाइम्स में छपी एक टिप्पणी पर उनकी राय मांगी.

इस पर गांधी ने कहा कि वह यह मामला पटेल के सामने उठाएंगे, जो चार बजे उनसे मिलने आ रहे हैं और फिर वह नेहरू से भी बात करेंगे जिनसे शाम सात बजे उनकी मुलाक़ात तय थी.

उधर, बिरला हाउस के लिए निकलने से पहले नाथूराम गोडसे ने कहा कि उनका मूंगफली खाने को जी चाह रहा है. आप्टे उनके लिए मूंगफली ढूंढने निकले लेकिन थोड़ी देर बाद आकर बोले- ''पूरी दिल्ली में कहीं भी मूंगफली नहीं मिल रही. क्या काजू या बादाम से काम चलेगा?''

लेकिन गोडसे को सिर्फ़ मूंगफली ही चाहिए थी. आप्टे फिर बाहर निकले और इस बार मूंगफली का बड़ा लिफ़ाफ़ा लेकर वापस लौटे. गोडसे मूंगफलियों पर टूट पड़े. तभी आप्टे ने कहा कि अब चलने का समय हो गया है.

चार बजे वल्लभभाई पटेल अपनी पुत्री मनीबेन के साथ गांधी से मिलने पहुंचे और प्रार्थना के समय यानी शाम पांच बजे के बाद तक उनसे मंत्रणा करते रहे.

सवा चार बजे गोडसे और उनके साथियों ने कनॉट प्लेस के लिए एक तांगा किया. वहां से फिर उन्होंने दूसरा तांगा किया और बिरला हाउस से दो सौ गज पहले उतर गए.

उधर पटेल के साथ बातचीत के दौरान गांधी चरखा चलाते रहे और आभा का परोसा शाम का खाना बकरी का दूध, कच्ची गाजर, उबली सब्ज़ियां और तीन संतरे खाते रहे.

आभा को मालूम था कि गांधी को प्रार्थना सभा में देरी से पहुँचना बिल्कुल पसंद नहीं था. वह परेशान हुई, पटेल को टोकने की उनकी हिम्मत नहीं हुई, आख़िरकार वह भारत के लौह पुरुष थे. उनकी यह भी हिम्मत नहीं हुई कि वह गांधी को याद दिला सकें कि उन्हें देर हो रही है.

Tuesday, January 22, 2019

WEF में GDP-डिजिटलकरण पर चर्चा, आज ये है खास

स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) का आज तीसरा दिन है. बीते दो दिनों से यहां पर दुनिया की आर्थिक स्थिति पर चर्चाएं चल रही हैं. कार्यक्रम के तीसरे दिन यहां जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल समेत अन्य बड़े शीर्ष नेताओं का संबोधन है. इसके अलावा आज GDP पर भी अहम चर्चा होनी है.

दूसरे दिन क्या हुआ?

आपको बता दें कि कार्यक्रम के दूसरे दिन माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री Jacinda Ardern, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम, ब्राजील के प्रधानमंत्री समेत अन्य बड़ी हस्तियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की.

दावोस से कमलनाथ का BJP पर वार

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस बार दावोस में WEF में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 5 विधायकों का कहना है कि उन्हें बीजेपी के नेताओं ने अप्रोच किया है.

कम गति से बढ़ रही है भारत की GDP

इस सबके अलावा जिस एक बयान ने चर्चा बटोरी वह है इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड (IMF) की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टीन लैगार्ड का वो कमेंट जिसमें उन्होंने भारत की GDP पर टिप्पणी की. उनका कहना है कि भारत अभी जिस गति से बढ़ रहा है वह काफी कम है, भारत की विकास दर को और भी अधिक होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारत में अभी और भी आर्थिक सुधार की गुंजाइश है, सरकार को और फैसले लेने चाहिए. लैगार्ड ने भारत सरकार से अपील कि कृषि क्षेत्र में काफी काम करना होगा, वहीं रोजगार को भी उन्होंने चिंता का विषय बताया.

हुआ हूं कि दक्षिण अफ्रीका की पारी के 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर जब एंडिल फेहलुकवायो ने सिंगल लेकर दौड़ लगाई तो विकेट के पीछे पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की जो स्टंप माइक ने पकड़ लिया. वीडियो में सरफराज कह रहे हैं, ‘अबे काले! तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं?’ आईसीसी अगर सरफराज अहमद को नस्लीय टिप्पणी करने का दोषी पाती है तो उन पर कम से कम 4 टेस्ट या 8 वनडे मैचों का प्रतिबंध लग सकता है.

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को डरबन में पाकिस्तान को दूसरे वनडे मैच में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में एक-एक बराबरी कर ली. रास्सी वान डेर डुसेन और एंडिले फेहलुकवायो की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से मेजबान टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंद दिया.

निचले क्रम के बल्लेबाज हसन अली की 59 रनों की पारी से पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 203 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बावजूद 42 ओवर में ही आसानी से 204 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और शानदार जीत के बदौलत सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

फिर 5 नवम्बर 1925 की बात है. देशबंधु चित्तरंजन दास का कोलकाता में निधन हुआ. सुभाष ने उनकी मृत्यु की खबर माण्डले जेल में रेडियो पर सुनी. माण्डले जेल में रहते समय सुभाष की तबीयत बहुत खराब हो गई. उनकी हालत बहुत खराब थी. लेकिन अंग्रेज़ सरकार ने फिर भी उन्हें रिहा करने से इनकार कर दिया. बाद में सरकार ने उन्हें रिहा करने की शर्त रखी कि वे इलाज के लिये यूरोप चले जाएं. लेकिन सरकार ने यह साफ नहीं किया कि इलाज के बाद वे भारत कब लौट सकते हैं.

Thursday, January 10, 2019

सोनिया गांधी क्या वाक़ई 'ब्रिटेन की महारानी से अमीर' हैं?

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने सोमवार को 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' के एक पुराने आर्टिकल का लिंक शेयर किया था जिसे अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किया जा रहा है.

2013 में छपे इस आर्टिकल के अनुसार 'कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ-II से भी अधिक अमीर हैं'.

इस आर्टिकल को ट्वीट करते हुए अश्विनी उपाध्याय ने लिखा, "कांग्रेस की एलिज़ाबेथ ब्रिटेन की महारानी से और कांग्रेस के सुल्तान ओमान के सुल्तान से भी अधिक अमीर हैं. भारत सरकार को जल्द से जल्द क़ानून बनाकर इनकी 100 फ़ीसद बेनामी संपत्ति को ज़ब्त कर लेना चाहिए और उम्रक़ैद की सज़ा देनी चाहिए."

अपने इस ट्वीट में अश्विनी उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री के दफ़्तर (पीएमओ) के आधिकारिक हैंडल को भी टैग किया है. तीन हज़ार से अधिक लोग उनके इस ट्वीट को लाइक और री-ट्वीट कर चुके हैं.

दक्षिणपंथी रुझान रखने वाले फ़ेसबुक ग्रुप्स और पन्नों पर भी अब इस आर्टिकल को शेयर किया जा रहा है. यहाँ भी लोग कथित तौर पर सबसे अमीर भारतीय नेता सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग कर रहे हैं.

दिल्ली भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी हेड पुनीत अग्रवाल ने भी टाइम्स ऑफ़ इंडिया के इस आर्टिकल को शेयर किया है और इसे एक चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश की है.

पुनीत अग्रवाल ने लिखा, "कितने न्यूज़ चैनल अब इस मुद्दे पर डिबेट करेंगे. सिवाए करप्शन के भला कांग्रेस की इतनी कमाई का क्या सोर्स हो सकता है?"

लेकिन बीबीसी ने इन सभी दावों को ग़लत पाया क्योंकि जिस रिपोर्ट के आधार पर 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' का ये आर्टिकल लिखा गया था, उस रिपोर्ट में बाद में तथ्यात्मक बदलाव किये गए थे और सोनिया गांधी का नाम लिस्ट से हटा दिया गया था.

आर्टिकल में कहा क्या गया?
2 दिसंबर 2013 को छपे टाइम्स ऑफ़ इंडिया के आर्टिकल में लिखा था:

हफ़िंग्टन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सोनिया गांधी दुनिया की 12वीं सबसे अमीर नेता हैं.
सोनिया गांधी के पास क़रीब 2 अरब अमरीकी डॉलर की संपत्ति है.
कहा जा सकता है कि उनके पास जितना पैसा है, उसके आधार पर वो ब्रिटेन की महारानी, ओमान के सुल्तान और सीरिया के राष्ट्रपति से भी अमीर हैं.
20 नेताओं की इस सूची में दुनिया के अन्य सबसे अमीर नेता मध्य-पूर्व से हैं.
और हफ़िंग्टन पोस्ट अपनी रिपोर्ट में कैसे इस निष्कर्ष पर पहुँचा, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.
बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय साल 2015 में भी इसी आर्टिकल को एक बार पहले शेयर कर चुके हैं.

हफ़िग्टन पोस्ट की उस रिपोर्ट के आधार पर ये ख़बर लिखने वाला टाइम्स अकेला संस्थान नहीं था.

2013 में ये रिपोर्ट सामने आने के बाद कई स्थानीय भारतीय मीडिया संस्थानों ने ये ख़बर छापी थी कि सोनिया गांधी का नाम दुनिया के सबसे अमीर नेताओं की श्रेणी में शामिल है.

सोशल मीडिया सर्च से पता चलता है कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भी इस आर्टिकल को काफ़ी शेयर किया गया था और इसके आधार पर लोगों ने सोनिया गांधी पर भ्रष्ट होने के आरोप लगाये थे.

हफ़िग्टन पोस्ट की रिपोर्ट में बदलाव
अपनी पड़ताल में हमने पाया कि 29 नवंबर 2013 को हफ़िग्टन पोस्ट ने सबसे अमीर नेताओं की एक लिस्ट छापी थी. इसके साथ नेताओं की तस्वीरें भी लगाई गई थीं.

तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिस्ट में 12वें स्थान पर था, लेकिन बाद में उनका नाम उस लिस्ट से हटा लिया गया.

ऐसा क्यों किया गया? इसके जवाब में हफ़िग्टन पोस्ट के एडिटर ने साइट पर लगी इस रिपोर्ट के नीचे एक नोट लिखा.

इस नोट के अनुसार, "सोनिया गांधी और क़तर के शेख़ हामिद बिन ख़लीफ़ा अल-थानी का नाम लिस्ट से हटाया गया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का नाम इस लिस्ट में किसी थर्ड पार्टी साइट के आधार पर रखा गया था, जिसपर बाद में सवाल उठे. हमारे एडिटर सोनिया गांधी की बताई गई संपत्ति की पुष्टि नहीं कर सके, इसलिए लिंक को हटाना पड़ा. इस ग़लतफ़हमी के लिए हमें खेद है."

Friday, January 4, 2019

साधु-संतों का दिल जीतने के लिए कमलनाथ ने MP में बनाया अध्यात्म विभाग

मध्य प्रदेश की सियासी जंग 15 साल बाद जीतने के बाद अब सत्ता की कमान कमलनाथ के हाथों में है. कमलनाथ सरकार ने साधु-संतों का दिल जीतने के लिए प्रदेश में 'अध्यात्म विभाग' का गठन करने की घोषणा की है. कांग्रेस की नई सरकार ने इसमें आनंद विभाग में होने वाले तमाम कार्यों के साथ धर्म से जुड़े कामों, तीर्थ दर्शन, धार्मिक यात्रा और धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों को मिला दिया है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वचन पत्र में किए गए एक और वादे को गुरुवार को पूरा करने के लिए कदम उठाया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने अध्यात्म विभाग के गठन की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशन के लिए भेज दी.

'अध्यात्म विभाग' में नर्मदा न्यास, ताप्ती, मंदाकिनी और क्षिप्रा नदी के न्यास का गठन, मध्यभारत गंगाजली निधि न्यास, पवित्र नदियों को जीवित इकाई बनाने के संबंध में कार्रवाई, राम वनगमन पथ में पड़ने वाले अंचलों का विकास सहित धर्मस्व और आनंद विभाग के अधीन आने वाले सभी विभाग काम करेंगे.

कमलनाथ द्वारा अध्यात्म विभाग गठित करने के निर्णय के बाद अब मूर्त रूप दिया गया है. इसमें धार्मिक न्यास और धर्मस्व व आनंद विभाग को मिलाया गया है. ये विभाग भारत और प्रदेश की मिश्रित संस्कृति के विकास के लिए काम करेगा. विभाग के अंतर्गत वे सभी अधिनियम और नियम भी आएंगे, जो धर्मस्व विभाग के अधीन आते हैं.

'अध्यात्म विभाग' धर्मस्थानों से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों का रखरखाव. धार्मिक स्थलों पर लगने वाले मेलों और आयोजनों पर भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्थाओं पर सुझाव देने का काम भी करेगा. इसके अलावा प्रदेश और बाहर के चिह्नित तीर्थस्थलों की यात्रा का प्रबंधन करेगा.

'अध्यात्म विभाग' धार्मिक संस्थाओं की भूमि का प्रबंधन, पुजारी, महंत और कथावाचकों की नियुक्ति और उनको हटाने की जिम्मेदारी भी निभाएगा. नगर, शहर और स्थानों को पवित्र घोषित करने का काम भी यही विभाग करेगा.

जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आप लोगों ने तमाम साजिशों को विफल करके बीजेपी की सरकार बनाई. मुझे इस बात का दुख है कि कुछ राजनीतिक दल असम के लोगों की भावनाओं को अब भी भांप नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे रहते हुए देश की एकता और संप्रभुता से समझौता कतई नहीं हो सकता है. असम सिर्फ एक भूभाग नहीं है, बल्कि अपार संभावनाओं और संस्कृतियों से भरा हुआ है. भारत सरकार के लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि सर्वोपरि है. सरकार सबका साथ-सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

मोदी बोले- Assam Accord को बीजेपी सरकार ने लागू किया

सिलचर में लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यहां के लोगों के हित के लिए सरकार ने Assam accord के क्लॉज नंबर 6 में संशोधन किया और इसको लागू किया है. यह 30-35 साल से लटका हुआ था.

उन्होंने कहा कि हमारे लिए सत्ता से ऊपर हमारा देश है और यहां के नागरिक हैं. हमारी कोशिश है कि देश के लोगों का जीवन आसान हो. सभी का विकास हो और नए भारत के युवा आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके. हमारी सरकार इसी दिशा में काम कर रही है. हम न्यू इंडिया के इनफ्रास्ट्रक्चर को बनाने में जुटे हुए हैं. इसमें भी पूर्वोत्तर अगुवाई करने वाला है. पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पहले असम के 40 फीसदी घरोंं में गैस सिलेंडर थे, लेकिन अब यह संख्या दोगुनी हो गई है. चाय बागान में काम करने वाले असम के लोगों के खाते खुलवाए गए.

欧盟发公开信向意大利致歉:对不起,欧盟现在与你并肩

  中新网4月3日电 据欧联网援引欧联通讯社报道 中国国家主 色情性&肛交集合 席习近平3月29日赴浙江宁 色情性&肛交集合 波调研考察。 色情性&肛交集合 这被视作他3月10日到 色情性&肛交集合 访疫情重灾区武汉之后, 色情性&肛交集合 力推“复工 色情性&肛交集合 复产”...