Wednesday, December 12, 2018

अमिताभ बच्चन की 11 फिल्मों के तमिल रीमेक में किया लीड राेल

सुपरस्टार रजनीकांत 68 साल के हो गए हैं। 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरू में जन्में रजनीकांत को रियल रीमेक किंग के नाम से जाना जाता है। रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की 11 सुपरहिट फिल्मों के तमिल रीमेक में काम किया है। साथ ही वे कई हिन्दी फिल्मों में भी अमिताभ के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।

रजनीकांत की रीमेक जर्नी
दीवार का रीमेक "थी"
1975 में आई अमिताभ की फिल्म दीवार की रीमेक बनी "थी" टाईटल से। इसमें रजनीकांत ने अमिताभ वाला रोल निभाया था। वहीं उनके साथ शशि कपूर वाले रोल में थे एक्टर सुमन।

डॉन की रीमेक बिल्ला
1978 में अमिताभ की सुपरहिट फिल्म आई थी डॉन। इस फिल्म का रीमेक बनी थी बिल्ला। इस फिल्म के तेलुगु रीमेक में बाहुबली फेम प्रभास भी काम कर चुके हैं। तमिल में अजीथ को लेकर एक बार और रीमेक किया गया। लेकिन सबसे पहले थलाइवा ही फिल्म में नजर आए। 

खुद्दार से बनाई पदिकथावन
1982 में आई अमिताभ, विनाेद मेहरा और परवीन बॉबी की फिल्म खुद्दार तमिल में 1985 में पदिकथावन टाईटल से बनाई गई। जिसमें एक बार फिर से रजनीकांत ने अमिताभ वाला रोल निभाया। रजनीकांत के साथ फिल्म में शिवाजी गणेशन भी नजर अाए थे।

मर्द के बाद बनाई मावीरन
मनमोहन देसाई के निर्देशन में 1985 में बनी फिल्म मर्द का रीमेक 1986 में बना मावीरन के नाम से। फिल्म में अमृता सिंह का रोल तमिल एक्ट्रेस अंबिका ने निभाया। जबकि अमिताभ का रोल हमेशा की तरह रजनीकांत ने ही किया। लेकिन ये अमिताभ की फिल्म की तरह सफल नहीं रही।

त्रिशूल की रीमेक थी मिस्टर भारत
1978 में अमिताभ की फिल्म आई थी त्रिशूल। 1985 में इसका तमिल रीमेक बना मिस्टर भारत टाईटल के साथ। फिल्म में बाहुबली फेम कटप्पा ने संजीव कुमार वाला रोल प्ले किया था। यह फिल्म साउथ में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

No comments:

Post a Comment

欧盟发公开信向意大利致歉:对不起,欧盟现在与你并肩

  中新网4月3日电 据欧联网援引欧联通讯社报道 中国国家主 色情性&肛交集合 席习近平3月29日赴浙江宁 色情性&肛交集合 波调研考察。 色情性&肛交集合 这被视作他3月10日到 色情性&肛交集合 访疫情重灾区武汉之后, 色情性&肛交集合 力推“复工 色情性&肛交集合 复产”...